logo

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के IT ASSISTANT को नहीं मिली सैलरी 6 महीने से...........

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के रीड़ की हड्डी कहे जाने वाले IT ASSISTANT को पिछले 6 महीने से सैलरी नहीं मिल रही है.
आईटी असिस्टेंट की हालत धोभी के कुत्ते की जैसी हो गयी है जो घर का ना है और ना ही घाट का मतलव उनको ना तो ये बताया जा रहा है की उनकी सैलरी मिलेगी या नहीं और मिलेगी तो कब और ना ही शिक्षा निदेशालय की तरफ से कोई इनफार्मेशन दी रही है वो स्कूल म आये या ना आये. सुनने मे आ रहा है की इनका कॉन्ट्रैक्ट खतम हो गया था जो रिन्यू के लिए गया हुआ था जिसकी कोई इनफार्मेशन नहीं दी जा रही है की कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होगा या नहीं... आईटी असिस्टेंट मिलकर DOE के अधिकारियो से भी मिलने की कोशिश करते है परन्तु उनको कोई जानकारी नहीं दी रही है इनको ना तो दिल्ली सरकार और ना ही DOE या फिर कांटेरक्ट कंपनी की तरफ से कोई मदद या जानकारी मिल रही है ऐसे मे इन्होने कई बार दिल्ली राज्यपाल और दिल्ली मुख्य मंत्री से वी मिलने की कोशिश की है वहा से उनकी उम्मीदें असफल रही है...
ऐसे मे इनको सड़को पर रैली निकालने के लिए विवस होना पड़ रहा है जिससे की उनकी मांगे दिल्ली प्रसाशन तक जा सके और DOE के अधिकारिओ के दफ़तर के भर धरने भी दिए...

138
18430 views