खबर सूत्रों से.............
*एक शिक्षक ने शिक्षक शब्द को किया कलंकित।* निघासन खीरी *बताते चलें कि निघासन क्षेत्र के एक गांव में प्राथमिक विद्यालय कक्षा 5 की करीब 13 वर्षीय छात्रा से करीब 45 वर्षीय शिक्षक ने की छेड़छाड़। कमरे में बुलाकर कुर्ती के अंदर डाला हाथ शिक्षक ने कहा तुम मुझे मानती नहीं हो और ये सब कही कहना मत। डर के मारे छात्रा ने 3 दिन बाद अपनी मां से बताया । वही छात्रा के पिता ने निघासन कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिक्षक के प्रति किए गए कृत्य पर कार्यवाही की मांग की है। प्रार्थना पत्र मिलते ही निघासन प्रभारी निरीक्षक ने शिक्षक को बुलवाकर पीड़ित के सामने कोतवाली में हो रही पूंछताछ। छात्रा सहित पिता की बाइट वीडियो सहित प्रार्थना पत्र सुरक्षित समय आने पर सोशल मीडिया के माध्यम से सच्चाई प्रसारित की जाएगी अगली ब्रेकिंग में।*