निवेशकों को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी, नीतीश का संदेश
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने शुक्रवार को बिहार बिजनेस कनेक्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश पढ़कर सुनाया गया। सीएम ने कहा कि बिहार में औद्योगिक विकास का जो माहौल बना है, उसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। निवेशकों को हर तरह की सुविधाएं और सहयोग बिहार सरकार देगी। निवेशकों की सहूलियत के लिए कई नीतियां भी बनाई गई हैं। बता दें कि शुक्रवार को सीएम नीतीश इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से वे नहीं आ पाए।