logo

बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर भाग रहे थे इस दौरान कार से उतरे नकाबपोश लोगों ने बाइक में पीछे बैठे कमल शर्मा से नोट भरा बैग छिनने लगे। विरोध पर एक लुटेरे ने तमंचे की बट मारकर धमकाते हुए करीब 1.41 लाख रुपये नोट भरा बैग छीनकर रूरा की तरफ भाग निकले। सेल्समैन ने 112 पर सूचना कर दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई।

Kanpur dehat news

84
3994 views