logo

सदर थाना क्षेत्र के घूघरा गांव में 2 बदमाशों ने शराब पीने के पैसे नहीं देने पर 1 युवक पे किया जानलेवा हमला

सदर थाना क्षेत्र के घूघरा गांव निवासी वंश वैष्णव ने रिपोर्ट दी हे कि वह अहमदाबाद में रोजगारत था वह 29 नवंबर 2024 शनिवार की सुबह करीबन 7 बजे अहमदाबाद से अपने घर घूघरा लोटा था 8 बजे गांव में नाश्ते की लारी पे नाश्ता करने गया था और पीछे से गांव के ही 2 युवक आए और शराब पीने के पैसे मांगे पैसे नहीं देने पर नमन सिंह वाघेला ओर उसके पिता इंदर सिंह वाघेला ने युवक पे जानलेवा हमला कर दिया युवक ने बताया कि ग्राम वासियों ने उसको चिकित्सालय में भर्ती कराया चिकित्सक ने घायल को हिम्मतनगर रेफर कर दिया रिपोर्ट दिए 1 महीना होने आया पुलिस ने अभी तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया हे।

24
8862 views