logo

गोविंदपुर:- थाली बाजार मे नाले की खुदाई कर छोड़ देने से दुकानदारों व ग्राहकों को हो रही परेशानी

थाली बाजार चौक पर नाला खोदाई कर देने से दुकानदारों को हो रही परेशानी।

गोविंदपुर, नवादा:- गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत थाली बाजार चौक पर ककोलत रोड मे सड़क किनारे बने नाले जाम रहने से कोलमहादे डैम से निकल रहे पानी से आस-पास के खेतों में पानी जमा हो गया जिससे ग्रामीणों ने पानी निकासी करने के लिए थाली चौक पर सड़क किनारे बने नाले को खोदाई कर दिया नाले की खोदाई हो जाने और उसे पुनः नही बनाए जाने से चौंक पर के दर्जनों दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है।
दुकानदार उदय साव, उतम गुप्ता, अशोक गुप्ता, सुबोध कुमार, अविनाश साव, बाके बिहारी समेत दर्जनों दुकानदारों ने बताया कि नाला काफी दिनों से जाम था और कोलमहादे डैम से पानी आने से खेत डुब गया जिससे गेहूं की फसल बर्बाद होने लगा तब ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए नाले की खोदाई कर दिया जिससे दुकान जाने का रास्ता बंद हो गया दुकान जाने का रास्ता बंद हो जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, नाले बनवाने को लेकर मुखिया व प्रखंड कार्यालय मे सिकायत कर नाले बनवाने की मांग किया गया लेकिन किसी ने नाले बनवाने को लेकर ध्यान नही दिया,
नाले की गहरे खुदाई होने से हम सभी दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है साथ ही गढ़े में गिर जाने व अप्रिय घटना का डर सता रहा है।

3
2507 views