logo

ग्राम पंचायत कुम्हौल में प्रधान द्वारा दबंगई से कराया जा रहा नाले का निर्माण

किशनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुम्हौल में प्रधान चंद्रप्रभा वर्मा द्वारा दबंगई से कराया जा रहा नाले का निर्माण जिस पर रोक लगाया गया तो बोली जो आपको करना है वो करलो काम बंद नहीं होगा जिसमें कुम्हौल ग्राम पंचायत में जहां जहां काम हो रहा वहां पर पीला ईंटों का भी इस्तेमाल हो रहा है मानक के हिसाब से नहीं हो रहा काम नाले की जुराई में न के बराबर सीमेंट की मात्रा मिलाई जा रही है जिलाधिकारी महोदय जी को भी प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कोई सुनवाई नहीं हुई सरकार से विन्रम निवेदन है कि संज्ञान मैटर को जांच कर कानूनी करवाई करे

0
7087 views