logo

सहरसा : मत्स्यगंधा में 20 दिसंबर से लगा महायोगिनी मेला

सहरसा। शहर के मत्स्यगंधा झील परिसर में 20 दिसंबर से 19 जनवरी तक महायोगिनी मेला लगा। एक माह तक चलने वाले मेला आयोजन के लिए शुक्रवार को डीडीसी के वेश्म में डीडीसी संजय कुमार निराला और सदर एसडीओ सह सचिव प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में खुली डाक की बोली लगाई गई। न्यूनतम डाक की राशि 45 लाख 17 हजार 770 रुपए से इसकी शुरुआत हुई। डाक में नालंदा के नागेंद्र कुमार, पूर्णिया के राजेश कुमार झा और सुपौल के मो. कमरुल शामिल हुए। अंतिम बोली 48 लाख एक हजार की मो. कमरुल ने लगाई और मेला आयोजन की अनुमति इसे मिली। मौके पर स्टेनो प्रवेश चौधरी, मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, मंदिर व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर, सदस्य भोला गुप्ता थे।

95
12033 views