logo

गाजियाबाद लोनी इंद्रप्रस्थ : गढ़-कुमाऊं की साझा संस्कृति है कौथिग।

गाजियाबाद के लोनी इंद्रप्रस्थ में उत्तराखंड जन कल्याण समिति इंद्रप्रस्थ (पंजी) द्वारा हर साल जनवरी में आयोजित होने वाला कौथिग मेले का आयोजन इस बार 18 और से 19 जनवरी 2025 को किया जा रहा है, समिति अध्यक्ष जितेंद्र देवलियाल ने बताया की यह सांस्कृतिक मेले का आयोजन उत्तराखंड के गढ़वाल, कुमाऊँ एवं जौनसार की संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने के लिए हर साल जनवरी माह में एक अनूठा प्रयास किया जाता है, समिति उपाध्यक्ष हरीश मठपाल ने बताया की इस बार यह पांचवाँ कौथिग मेला होगा, मेले के माध्यम से नई पीढ़ी को अपनी पुरानी संस्कृति, रीति-रिवाज और विरासत से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है,साथ ही प्रवास में रह रहे सभी उत्तराखंडी लोगों से मेले के लिए सहयोग का अपील करते है, ताकि वे भी पहाड़ की संस्कृति और व्यथा से जुड़ सकें।

45
1837 views
1 comment  
  • Deepak Sharma

    जय श्री राम 🙏🏾