logo

शा.उ.मूल्य की दुकान में नहीं मिल रहा समय से राशन

मैहर, विकास खण्ड रामनगर के ग्रामपंचायत जिगना में समय से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत जिगना में गरीबों को मिलने वाला राशन समय से नहीं दिया जाता है। हर माह वितरण होने वाला राशन तो अब बीती बातें हो चुकी हैं |राशन की देय मात्रा हर माह कोटेदार के द्वारा राशन कार्ड में ही लिख दिया जाता है। परन्तु वितरण एक साथ दो-दो माह का किया जाता है। अगर तीन महीने की पर्ची भी कट चुकी है तब भी राशन दो माह का ही दिया जाता है। बचे हुए तीसरे माह का राशन अगले माह जोड़कर दिया जाता है। जोड़-तोड़ का यह खेल पिछले कई महीनों से चल रहा है। दिसम्बर महीना को पूरा होने में एक सप्ताह से भी कम समय रह गये हैं, अभी इस माह की राशन पर्ची नहीं मिल पायी है साथ ही पिछले दो माह का राशन भी शेष है। सारांश यह कि सिस्टम में जहां भी गड़बडी हो तत्काल सुधार कर समय से हर माह राशन का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें |

38
869 views