logo

आबू रोड। बेल ने रखा बच्ची के सीने पर पांव, बच्ची की हुई दर्दनाक मौत।

मुंडारा निवासी परिवार रेलवे स्टेशन पर कर रहा था विश्राम, इस दौरान अचानक आए बेल ने परिवार के साथ सो रही करीब डेढ़ साल की बच्ची के सीने पर रखा पांव, बेल ने सीने पर पाव रखते ही बच्ची की हुई हादसे में मौत। आसपास खड़े लोग घटनास्थल पर हुए एकत्रित,घटना के समय मौजूद लोगों ने परिवार को पैसे इकट्ठे कर घर तक जाने के लिए की सहायता। आबू रोड रेलवे स्टेशन का है पूरा मामला, बीती रात क़रीब 1:00 बजे के आसपास हादसा होने की मिल रही है जानकारी। हादसे में राधिका की मौत होने की मिली जानकारी,घटना से परिवार में शोक का माहौल,परिवार रात्रि में मृतक बच्ची को लेकर घर की तरफ हुआ रवाना।

रिपोर्ट:- भावेश नागर, आबूरोड

0
125 views