logo

अधूरे निर्माण कार्य : कोडार पंचायत में विकास के नाम पर रोजगार सहायक काट रहा चांदी..!

उमरिया। मानपुर जनपद के कोडार पंचायत में विकास कार्य रोजगार सहायक के चांदी काटने का जरिया बन चुका है। पंचायत में वर्षों से अधूरे निर्माण कार्य मुंह बाए खड़े हुए हैं, लेकिन सरकारी खाते को दीमक की भांति रोजगार सहायक के द्वारा खोखला किया जा रहा है। पंचायत में जितने में निर्माण कार्य हुए वे या तो अधूरे हैं, या फिर समय से पहले ही दम तोड़ दिए। जहां जरूरत नहीं वहीं निर्माण कराए गए, जबकि कुछ जगह पुराने कार्यों में ही नए कामों को मनमर्जी ढंग से करते हुए सरकारी धन को चोंट पहुंचाई गई।

चहेतों के संग मिलकर चल रहा फर्जी बिलिंग का मामला -

ग्राम पंचायत रोजगार ग्रामवासियों के विकास के बजाय रोजगार सहायक राकेश यादव और पंचायत सचिव के चांदी काटने का जरिया साबित हो रही है। अजीज मित्रों को लाभान्वित करने के फेर में मिलबांटकर फर्जी बिलिंग का मसौदा तैयार कर शासकीय खातों से राशि का आहरण किया जा रहा है, जबकि निर्माण कार्य ज्यों का त्यों अधूरे पड़े हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि भोले भाले सरपंच को गिरफ्त में लेकर रोजगार सहायक राकेश यादव द्वारा हस्ताक्षर करवाकर भुगतान आहरित किया जा रहा है और बाद में नगद कमीशन वेंडरों से वसूल रहे हैं।

स्वंतत्रता दिवस में बूंदी घोटाला -

कोडार पंचायत में सरकारी खजाने को लूट का जरिया बना लिया गया है, जो बूंदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाई गई, उसकी कीमत चार सौ रूपये किलो है, जबकि अन्य जगह बूंदी अधिकतम दो सौ रूपये किलो दुकानदारों द्वारा बेचा जाता है, लेकिन सोलह हजार रुपये की 40 किलो बूंदी पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के लिए राजा स्वीट्स का बिल लगाकर पंचायत के खाते से राशि आहरित की गई। जिस तरह से सरकारी धन को पानी की तरह बहाया जा रहा है, उससे सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस मसले को लेकर वसूली का आदेश भी जारी किया जा चुका है, लेकिन वसूली आदेश तक ही सिमटकर रह गया, जबकि इस मामले में अनुशासत्मक कार्यवाही आज तक नहीं हुई। शायद यही वजह है कि भ्रष्टाचारी रोजगार सहायक राकेश यादव के मंसूबों को बल मिल रहा है, और वह पंचायत छोड़ अपने सतत विकास में अग्रसर है।

394
8342 views