#मौलाना_कल्बे_आबिद वार्ड संख्या 102 #लखनऊ में मैदान एल एच खान निकट हिना टेंट हाउस खुमैनी गली में आज 4 महीनो से #पानी की #टंकी खराब पड़ी है गली के सभी लोगों को पानी की समस्या है #कांग्रेस पार्षद नहीं कर रहा सुनवाई।
#मौलाना_कल्बे_आबिद वार्ड संख्या 102 #लखनऊ में मैदान एल एच खान निकट हिना टेंट हाउस खुमैनी गली में आज 4 महीनो से #पानी की #टंकी खराब पड़ी है गली के सभी लोगों को पानी की समस्या है #कांग्रेस पार्षद इफहाम उल्लाह फैज उर्फ बाबू नहीं कर रहा कोई सुनवाई। माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी के कार्यालय में कंप्लेंट दी गई थी लेकिन उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं करी। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन है कि कृपया करके इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर जाए।
बहुत-बहुत धन्यवाद।