logo

जनपद हमीरपुर के लक्ष्मी बाई तिराहे स्थित पेट्रोल पंप पर दबंग लड़कों द्वारा कार सवार महिलाओं और उसके परिवार के साथ की मारपीट

ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग /हमीरपुर

हमीरपुर - पिछली 22 दिसंबर 2024 को स्कार्पियो और फॉर्च्यूनर वाले दबंगों की गुंडई, महिलाओं, बच्चों और दो युवक को खुलेआम पिटाई मामले में पीड़ित को नहीं मिल पा रहा न्याय दर दर भटकते नजर आ रहे हैं पीड़ित व परिवारिक जन,

विगत दिनों ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर UP 78 GK 0088 व फॉर्च्यूनर गाड़ी नंबर UP 91 V 0088 से आए आधा दर्जन दबंगों ने कार सवार महिला व उसके परिजनों को जमकर पीटा था

कार में बैठी महिलाओं के साथ दबंग कर रहे थे अभद्र कमेंट, विरोध करने पर दबंगों ने पीछा कर पेट्रोल पंप में जमकर पूरे परिवार को पीटा,
दबंगों की गाड़ी पम्प के cc tv कैमरे में हुई कैद मारपीट की घटना भी सामने आई

पीड़ित परिवार का आरोप दबंगो के रसूख के चलते पुलिस साधारण धाराओं से निपटाने में जुटी हुई है नही कर रही सही से कार्यवाही, और दबंगों द्वारा दी जा रही है जान से मारने की धमकी

हाथों में डंडा लेकर हूटर बजाते हुए स्कार्पियो व फॉर्च्यूनर से पहुंचे थे आधा दर्जन से अधिक दबंग,
मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी को पुलिस ने नाम जद तक नहीं किया

सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई तिराहे का था मामला।

5
268 views