logo

बेरोजगारों के नाम पर परवीनी इंटरनेशनल कंपनी लाखों बेरोजगार युवाओं का पैसा लूटकर भाग गई

बेरोजगारों के नाम पर परवीनी इंटरनेशनल कंपनी लाखों बेरोजगार युवाओं का पैसा लूटकर भाग गई
Parviane International कंपनी लाखों बेरोजगार युवाओं का पैसा लूटकर भाग गई है, लेकिन इस कंपनी में काम करने वाले बड़े लीडर अब कुछ नहीं बोल रहे हैं, Parviane International Digital Banking एक ऐसी कंपनी है जो कभी बंद नहीं होगी, इसलिए बेरोजगार युवाओं को काम करने की अनुमति है इस सिस्टम में 2250 रुपये लगाएं तो उन्हें आठ साल में बत्तीस लाख रुपये मिलेंगे। आयसे बोलकर अकाउंट ओपन करने बोलें, और जो लोग पहिले अकाउंट ओपन किये है,वे मजे कर रहे हैं, और जिन लोगों ने 2021 में खाते खोले हैं उन्हें अब पैसा नही मिल रहा है, तो कोई भी आगे आकर इस कंपनी के बारे में बात नहीं कर रहा है, अब उन्होंने आखिरी में काम किया है, एक एजेंट बनकर बेरोजगार लोग और अभि उनको स्वयं के पैसे का लोगो भुगतान करना पढ,रहा है। यह बताने वाले अब बडे लीडर फोन भी नही उठा रहे है,युवाओं के लिए एकमात्र समाधान नहीं है, उन्होंने लोगों से खाते खोलने के लिए कहा है, तो अब बडे लीडर को सामने आकार इस कंपनी के बारे या लोगो का पैसे निकाल कर देने की कोशिश करनी चाहये, या लोगो पैसा रिटन तो भी दिलवाना चाहिये,सभी लाखो लोगो कहाना है, की जो इस कंपनी को भारत देश मे प्रमोट किया है उनको समझना चाहिये की लोगो पैसे को रिटन लाके देनी चाहिये, नही तो आंदोलन किया जायेगा सभी पर्लवीन कंपनी में शामिल होकर खाता खोला।गया है, वे सभी लोग एक साथ आकर इसका कोई समाधान निकालना चाहते हैं,तो सभी पर्लवीने कंपनी के मेंबर, को सूचित किया जा रहा है की आप लोगो का क्या राया है अगर, हमे एक जूट होकार इस कंपनी के बारे मे कुछ करना चाहते है तो, इस नंबर पर मेसेज करे, 9022157305

1
6730 views