logo

कोतवाली थाना क्षेत्र में एक लड़के के हाथ से मोबाइल ले कर भागी पुरानी प्रेमिका मामला तहसील सर्किल के पास डूंगरपुर का

कोतवाली थाना क्षेत्र के तहसील सर्किल के पास खड़ा लड़का प्रिंस बरांडा कॉल पे अपने दोस्त से बात कर रहा था और अचानक से उसकी पुरानी प्रेमिका पीछे से आई और उसने प्रिंस के हाथ से मोबाइल चीन लिया और भाग गई उसकी प्रेमिका और प्रेमिका का एक भाई उसके साथ में था प्रिंस को कुछ समझ नहीं आने पे वो अपने घर आया और परिवार को सूचना दी परिजनों ने सूचना के आधार पर स्वदेशी न्यूज और ऑल इंडिया मीडिया में पत्रकार वंश को सूचना दी और पत्रकार ने पता लेने के लिए लड़की को कॉल लगाया तो लड़की ने और उसके भाई ने दोनो ने पत्रकार को भी गाली गलोच की उसके दौरान पत्रकार ने महिला पुलिस थाना हेड कांस्टेबल मोनिका सिंह राठौड़ को सूचना की सूचना के दौरान पुलिस छानबीन कर रही हैं।

126
6247 views
1 comment  
  • HARSHIT YADAV

    Dear reporter. Aap apna contact no. Do