
डॉ मनमोहन सिंह जी के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय से निगम बोध घाट ले जाया गया l
उनके जाने के पूरा देश भावुक हैं , वे हमेशा हमारी यादों में रहेंगे l
नमन 🙏
राष्ट्र अपने अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री को आज अंतिम विदाई दे रहा है 🙏
~ परसों रात से ही देख रहा हूँ की मिडिल क्लास और मिडिल क्लास से मिडिल अपर क्लास में परिवर्तित लोग और परिवार जिन्होंने सन 1990 के पहले और सन 1990 के बाद का भारत देखा है , वो तमाम लोग , जिस किसी भी दल , धर्म या जाति से रहे हों , उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि अवश्य दी है .
~ तब जब भारत सरकार की आर्थिक स्थिति शुन्य के बराबर पहुँच गई थी और आपने राष्ट्र का वित्त सम्भाला और ना सिर्फ़ संभाला बल्कि उसमे एक वेग लाया जो संवेग बन के आज तक चल रहा है .
जनता मूर्ख नहीं होती है . वाजपेयी / आडवाणी के शाइनिंग इंडिया से सत्ता छीन कर जनता ने सन 2004 में एक गठबंधन सरकार को स्वीकारा . काम अच्छा ही हुआ होगा तभी सन 2009 में पुनः दुबारा आप प्रधानमंत्री बने . लेकिन अति गठबंधन में वह सरकार पुनः तीसरी बार जनता का बहुमत नहीं पा सकी .
~ एक लंबे इतिहास को देखें तो यह उलट फेर चलते रहता है . और हर 12 साल पर एक नया युग आ जाता है .
युग बदलते रहते हैं . इतिहास लिखे जाते हैं . पुरानी पीढ़ी जाती है और उसके द्वारा बनाए गए नींव पर नई पीढ़ी आगे काम करती है . यही सृष्टि का नियम है और यही नियम सदैव चलता है .
आपके योगदान को राष्ट्र याद रखेगा . आज आपकी अंतिम यात्रा में समाज का हर वर्ग आपको नम आखों से विदाई दे रहा है . हमारी विदाई स्वीकार्य कीज़िये 🙏
प्रणाम 🙏
(चंद्रिका ठाकोर)