logo

*झंवर में गिव अप अभियान के तहत चौपाल का हुआ आयोजन*



*28 परिवारों ने खाद्य सुरक्षा योजना से स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए किया आवेदन*

जोधपुर,27 दिसंबर।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्तियों को स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए चलाये जा रहे 'गिव अप' अभियान के तहत जिला रसद अधिकारी जोधपुर प्रथम द्वारा गुरुवार को ग्राम पंचायत झंवर में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में जिला रसद अधिकारी (प्रथम) श्री पुष्पराज पालीवाल द्वारा गिव अप अभियान के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा निर्धारित समयावधि में स्वेच्छा से नाम नहीं हटवाने वालों के विरूद्ध विभागीय निर्देशानुसार कार्यवाही किये जाने के संबंध में अवगत कराया। साथ ही सक्षम परिवारों से स्वेच्छा से 31 जनवरी 2025 तक योजना से नाम हटवाने की अपील की गई। चौपाल में सरपंच श्री भंवरलाल पटेल ने पंचायत के सक्षम परिवारों से स्वेच्छा से योजना से हटने के लिए आह्वान किया।
चौपाल में 28 परिवारों द्वारा गिवअप अभियान के तहत स्वयं का नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान ग्रामीणों ने अभियान के संबंध में सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए वास्तविक जरूरतमंद परिवारों को योजना से जोड़े जाने के लिए इस अभियान के लिए विभाग एवं जिला रसद कार्यालय की टीम का आभार जताया। ग्रामीणों ने बताया कि हमें इस योजना में हमारी अपात्रता की जानकारी नहीं थी इसलिए हम इस योजना का लाभ ले रहे थे। हमारा नाम योजना से हटने से किसी गरीब जरूरतमंद परिवार को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
*ये रहे उपस्थित*
चौपाल में प्रवर्तन अधिकारी श्री राधेश्यामदास,श्री विक्रम देवीदास,श्री नेमाराम, श्री रूपाराम, श्री फुसे खां एवं श्री सौकत अली सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

0
68 views