
नर्मदा समग्र के तहत धरमपुरी के विद्यार्थीयो ने निकाली मां नर्मदा पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण पंचकोशी यात्रा
नर्मदा समग्र के तहत धरमपुरी के विद्यार्थीयो ने निकाली मां नर्मदा पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण पंचकोशी यात्रा
रिपोर्ट पवन सावले
धरमपुरी के सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने विद्यालय से यात्रा प्रारंभ करके नगर के प्रमुख मार्गो से निकलकर यात्रा मां नर्मदा शीतला माता घाट तक निकाली गई.
.यात्रा में विद्यार्थियों ने मां नर्मदा व पर्यावरण संरक्षण के घोष लगाकर लोगों में जन जागरण किया और साथ ही हाथो में स्वच्छता का संदेश की तक्तिया लेकर विद्यार्थिगण चल रहे थे
यात्रा के समापन के अवसर पर विद्यालय में
मालवा निमाड़ भाग समन्वयक राजेंद्र सस्तीया ने अपने वक्तव्य मे कहा की मां नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवन दाहिनी नदी है और दुनिया की एकमात्र नदी है जिसके दर्शन मात्र से सारे पाप धूल जाते हैं ऐसी मां नर्मदा जी अपने धर्मपुरी और आसपास के गांव होकर गुजरती हे इसलिए मां नर्मदा को दूषित करने वाले वस्तु का उपयोग नहीं करेंगे और नहीं करने देंगे और मां नर्मदा के संरक्षण के लिए अपने जीवन में संकल्प लेना चाहिए औरों को भी प्रेरित करना चाहिए
साथ ही पर्यावरण के विषय में कहा कि पेड़ प्लास्टिक पानी का संरक्षण हो जिससे कि आने वाले भविष्य सुरक्षित रहे
सभी उपस्थित समाज जन व विद्यार्थीयो ने मां नर्मदा व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया
कार्यक्रम का आभार विद्यालय के प्राचार्य भूरेसिंह जी मौर्य ने माना
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य समस्त आचार्य दीदी, व्यवस्थापक संतोष जी राठौड़ नर्मदा समग्र के कार्यकर्ता सुधीर जी शर्मा, महेन्द्र जी महाजन,प्रशांत जी शर्मा, कमलेश जी राठौड़, ललित जी पटवा,राम सिंह जी तंवर संजय जी गुप्ता उपस्थित रहे