logo

पिंटू सिंह ठाकुर की स्मृति में फुटबाल स्पर्धा प्रारंभ

रायगढ़। स्वर्गीय पिंटू सिंह ठाकुर की स्मृति में लगातार 12 वर्षों से फुटबॉल मैच का आयोजन रामलीला मैदान में होते आ रहा है। इस वर्ष भी तीन दिवसीय स्वर्गीय अमित सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन आज जिला प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शाखा यादव की अध्यक्षता और संदीप अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।

सत्तीगुड़ी चौक के युवा खिलाड़ी व कोच विजेंद्र यादव ने बताया कि इस वर्ष के फुटबॉल टूर्नामेंट में रायगढ़ के लगभग 12 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है जिसमें जीतने वाली प्रथम दो टीमों को समिति द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। साथ ही साथ बेस्ट गोलकीपर बेस्ट फॉरवर्ड एवं बेस्ट शॉट मारने वाले को भी इनाम समिति द्वारा दिया जाएगा।

मुख्य अतिथि रामचंद्र शर्मा, अध्यक्ष शाखा यादव, संदीप अग्रवाल के द्वारा पिंटू ठाकुर की फोटो पर माल्यार्पण कर शुरूआत की गई। अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टॉस करवाया। रामचंद्र ने उद्बोधन में कहा कि जीवन में बाकी चीजों के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है इससे स्वास्थ्य बेहतर रहता है।

शाखा यादव ने कहा कि रायगढ़ में फुटबॉल के खिलाड़ी और खेल प्रेमी काफी अधिक संख्या में हैं पर फुटबॉल का आयोजन नहीं होने से कहीं ना कहीं खेल प्रेमी और खिलाडिय़ों का मनोबल गिरता है पर हर वर्ष अमित सिंह की स्मृति में फुटबॉल मैच होने से आज भी रायगढ़ में फुटबॉल जिंदा है ऐसा महसूस होता है।

संदीप अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन को भी खेल प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी खेल मैदानों का जीर्णोद्धार करना चाहिए क्योंकि रायगढ़ से खेल कर कई बड़े खिलाड़ी नेशनल स्तर पर भी जा चुके हैं पर सुविधाओं की कमी होने के कारण खिलाडिय़ों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आज चार मैच हुए बाकी मैच एवं फाइनल कल खेला जाएगा। संयोजक विजेन्द्र यादव ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में खेल पे्रमियों को उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करने की अपील की है।

131
14788 views
  
6 shares