बेगूसराय में बदमाशों ने महिला मुखिया के घर में घुसकर की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
बेगूसराय में लगातार अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. अपराधी लगातार बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. इसी कड़ी एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दामोदरपुर पंचायत के मुखिया राजकुमारी देवी के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. हालांकि, अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग में मुखिया राजकुमारी देवी सहित उनके परिवार के लोग बाल-बाल बच गए.