logo

[दानिश आलम फारुकी] कड़ाके की ठंड सर्द हवाओ के चलते दुकानदारो ने अपने प्रतिष्ठानों पर लिया अलाव का सहारा

नये साल पर सर्दी बढने से बाजारो और होटलो में इस बार भीड़ कम आ रही है नजर
नजीबाबाद। जैसे जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे वैसे ठंड का असर व्यापार भी पड रहा है। जिस के चलते बाजार में रौनक कम है। लोग बाजार में कम नजर आ रहे हैं। जिस के कारण व्यापारी परेशान हैं। आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले।

दिसंबर माह के आखिर में सर्दी ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। शीतलहर चलने से मंगलवार को भी सूर्य दर्शन नहीं हुए जिस से दिन भर कड़ाके की सर्दी रही। ठंड होने से बाजार से ग्राहक गायब हो गये। इस बार न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड की बिक्री भी ना कि बराबर हो रही है। जहां इस की वजह ठंड है वही मोबाइल ने भी ग्रीटिंग कार्ड की अहमीयत खत्म कर दी। ठंड बढनेसे अधिकतर लोग अपने घरों के अंदर ही रहे। सड़‌को पर आवारा पशु भी सर्दी से ठिठुरते हुए नजर आए ।

वही दुकानदार भी सर्दी से राहत पाने के लिए अपने प्रतिष्ठानों पर अलाव का सहारा लेते नजर आए। लगातार गिर रहे तापमान से लोगो की कंपकपी बंधने लगी। बताया जा रहा है की उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से चली बफीर्ली हवाओंने लोगो को घरों में रहने को मजबूर कर दिया। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार जनवरी की सर्दी में और इजाफा हो सकता है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार ठंड बढने के कारण परिषदीय स्कूलो में शीतकालीन स्कूल की छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक कर दी गई हैं।

11
10621 views