logo

मथुरा में आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर गैस टैंकर पलटा,सोनीपत से लौटते समय मथुरा में हुआ हादसा

मथुरा। मथुरा में आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इसमें एक गैस कैप्सूल टैंकर ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया, गैस कैप्सूल टैंकर पलटने से अफरा तफरी का माहौल बन गया और हाईवे पर लंबा जाम लग गया। शहर कोतवाली क्षेत्र की कृष्णा नगर चौकी के अंतर्गत बुधवार देर रात जैन मंदिर के समीप हादसा हुआ। गनीमत रही की टैंकर खाली था। टैंकर सोनीपत से खाली करके मथुरा रिफाइनरी लौट रहा था।कैप्सूल गैस टैंकर तेज रफ्तार होने की वजह से रेलिंग को तोड़ता हुआ काफी आगे तक पहुंच गया और पलटने के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया मौके पर पहुंची इलाका पुलिस और कर्मचारियों ने इसकी बारीकी से जांच की गई।मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक गैस कैप्सूल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया है। इस सूचना पर उनकी दमकल की गाड़ी व टीम पहुंची लेकिन खाली कैप्सूल टैंकर होने राहत मिली। कैप्सूल टैंकर के पलटने की सूचना पर इलाका पुलिस रिफाइनरी के कर्मचारी व दमकल विभाग के टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि कैप्सूल टैंकर चालक इसमें चोटिल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची रिफाइनरी की टेक्नीशियन टीम ने टैंकर की जांच पड़ताल की गई और उसके बाद उसे हाइड्रा के माध्यम से करीब 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीधा कराया गया।

16
18997 views