logo

Gorakhpur News: सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, नए साल पर लगी थी ड्यूटी- थाने पर लौटते वक्त हुआ हादसा

वाराणसी निवासी हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल सोनकर की रात में झंगहा गुबलौर चौक पर ड्यूटी लगी थी। रात में थाने पर वापस आते समय बेलही मोड़ के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। वाराणसी के थाना राज तालाब के कचनार में कन्हैया का घर है। पिता प्यारे लाल को सूचना दे दी गई। ड्यूटी खत्म कर वापस थाने पर लौटते समय हादसे में कन्हैया लाल की मौत हो गई।

126
1227 views
1 comment  
  • Raj Kumar Sharma

    यह सुनकर बहुत ही दुख हुआ अंग्रेजी नव वर्ष की ड्यूटी देने के बाद जवान अपने घर और थाना भी नहीं लौट पाया और एक घर का वह चिराग बुझ गया जिनके कंधों पर घर की जिम्मेवारी थी अल्फा न्यूज़ इंडिया और ऑल इंडिया मीडिया संगठन के ट्राई सिटी जर्नलिस्ट आर के विक्रमा शर्मा शोक संतृप्त परिवार के साथ अपनी सुख संवेदनाएं व्यक्त करते हैं