Gorakhpur News: सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, नए साल पर लगी थी ड्यूटी- थाने पर लौटते वक्त हुआ हादसा
वाराणसी निवासी हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल सोनकर की रात में झंगहा गुबलौर चौक पर ड्यूटी लगी थी। रात में थाने पर वापस आते समय बेलही मोड़ के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। वाराणसी के थाना राज तालाब के कचनार में कन्हैया का घर है। पिता प्यारे लाल को सूचना दे दी गई। ड्यूटी खत्म कर वापस थाने पर लौटते समय हादसे में कन्हैया लाल की मौत हो गई।