पुलिस द्वारा किया गया जन संवाद संगोष्ठी
आज बिहार पुलिस सप्ताह-2021 के अंतर्गत रसूलपुर थाना के द्वारा पुलिस एवं सामाजिक लोगों के बीच जनसंवाद संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन शिवमंदिर देवपुरा के प्राँगण में हुआ।
बिहार पुलिस जनसंवाद संगोष्ठी के माध्यम से पुलिस एवं आम जनमानस के बीच सामंजस्य स्थापित करने की एक बिहार पुलिस द्वारा चलाई जा रही अभियान है जिसके तहत देवपुरा पंचायत में यह कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें प्रबुद्ध लोगों ने अपने विचार दिए जिनमें कानूनी सहायता केंद्र सदस्य शैलेन्द्र कुँवर, सूर्यनन्दन शाही,मनीष शाही , धर्मनाथ शाही ,चंदन कुमार दुबे , तारकेश्वर शाही, हरेंद्र प्रसाद, बसन्त शाही, सुनील शाही ,संतोष सेनानी समेत अन्य लोगों ने अपने विचारों को साझा करते हुए पुलिस महकमे में हो रही आम जनमानस की दूरी पर चर्चा हुई।
आम लोगों में पुलिस प्रशासन से नाराजगी होती है उसे दूर करने की विषय पर चर्चा की गई।
पुलिस जनसंवाद के क्रम में रसूलपुर थाना प्रभारी प्रभाकर भारती और सहकर्मी गणेश प्रसाद समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।