पीथमपुर में दो युवकों ने खुद पर पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश: इंदौर रेफर किया गया
40 साल बाद एक बार फिर भोपाल गैस कांड चर्चाओं में आया है। गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को नष्ट करने के लिए पीथमपुर लाया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा इसका जबरदस्त विरोध किया जा रहा है।
कचरे को जलाने के फैसले के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जाम लगा दिया है। आंदोलन कर रहे दो युवकों ने आत्मदाह की कोशिश की है।
जानकारी के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन में शामिल राजू पटेल और राजकुमार रघुवंशी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस ने दोनों युवकों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इंदौर रेफर किया गया है।
आंदोलनकारी रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज जाने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दे कि, आज सुबह से ही पीथमपुर पूरी तरह से बंद है और कहीं भी दुकानें नहीं खुली हैं। कचरे को नष्ट करने का विरोध काफी तेजी से हो रहा है।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है।