
समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे अन्नदाता की वारह दिन बाद भी नहीं हुई सुनवाई
07 जनवरी को निकालेंगे प्रशासन की अर्थी
पिछोर। तहसील कार्यालय पिछोर में वर्षो से लंबित नामांतरण ,सीमांकन, दुरस्ती , नाम सुधार, बंटवारा आदि के प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय प्रांगण में अन्नदाता पिछोर वारह दिनों से बैठे हैं किन्तु अभी तक समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका जिसके लेकर किसानों में रोष है और प्रशासन की अर्थी, मुंडन व घाट, शोक संवेदनाऐं आदि कन्या भोज, तथा शासकीय कार्यालय में आवारा गायों को बांधने संबंधी पत्र अनुविभागीय अधिकारी पिछोर एस डी एम साहब को सौंपा। जानकारी हो कि पिछोर - खनियांधाना के किसानों की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी की अध्यक्षता में सैकड़ों किसान 23 दिसम्बर से 03 जनवरी तक धरने पर बैठे हुऐ थे किन्तु समस्याओं का निराकरण न होते देख किसान निराश है, किसानों में रोष व्याप्त है जिसे लेकर मनीराम लोधी ने अनुविभागीय अधिकारी पिछोर को पत्र लिखकर 07 जनवरी को प्रशाासन की अर्थी निकालने, 11 जनवरी को मुुंडन कर घाट कराने, 17 को शोक संवेदनाऐं व्यक्त कर कन्या भोज कराने, इसके बाद भी समस्याओं का निकारकरण नहीं हुआ तो 26 जनवरी को सरकारी दफ्तरो में आवारा गायों को बांधने के संबंध में पत्र लिखा। समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण धरना जारी है।
इनका कहना है - तहसील पिछोर तथा खनियांधाना में किसानों के लंबित प्रकरणों तथा समस्याओं से परेशान किसान मेरे साथ बारह दिन से ठंड में बैठे किन्तु प्रशासन ने हमारी नहीं सुनी इसलिए ये कमद उठाने पड़ रहे है.....मनीराम लोधी, जिला पंचायत सदस्य जिला शिवपुरी