NSUI की बड़ी जीत LSA कॉलेज के दबंग छात्र नेता व NSUI जिला उपाध्यक्ष मोहित जाट व महेश कुमावत के आवेदन पर 24 घंटे में मार्ग का कार्य हुआ चालू
धार- जैतपुरा से LSA कॉलेज मार्ग के बीच में एक बड़ा नाला था जिस को गुजर के निकलना बड़ा मुश्किल था अधिकतर वहां से छात्रों का आना जाना रहता था छात्र मार्ग से बहुत परेशान थे मामला जब छात्र नेता मोहित जाट को पता चला तुरंत जिला पंचायत CEO को मिलकर आवेदन दिया और उसके 24 घंटे में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया कॉलेज के छात्रों ने व राहगीरों ने NSUI नेता मोहित जाट व महेश कुमावत को धन्यवाद दिया।