logo

33 वें रिसड़ा मेला का उद्घाटन सांसद कल्याण बनर्जी ने किया

हुगली : रिसड़ा 33 वें मिलन मेले का उद्घाटन श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने दीप प्रज्वलित कर के किया। मौके पर चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर अमित पी जवालगी, डीएम हुगली मुक्ता आर्या, डीसीपी श्रीरामपुर अर्नब विश्वास, एसीपी शुभंकर विश्वास, रिसड़ा नगरपालिका के वाईस चेयरमैन जाहिद हसन खान, रिसड़ा थाना प्रभारी संजय सरकार, टीआई राजेश मंडल समेत  नगरपालिका के तमाम पार्षद  मौजूद रहे।  सांसद के जन्म दिवस पर केक काटा गया उन्हें बधाइयाँ दी गई। उन्हें उपहार भेंट किये गए। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर अमित पी जवालगी समेत पुलिस के आला अधिकारीयों को सम्मानित किया गया। चेयरमैन विजय सागर मिश्रा वाईस चेयरमैन जाहिद हसन खान ने सांसद कल्याण बनर्जी के जन्म उत्सव पर उन्हें सम्मानित किया। मेले के उद्घाटन के दिन बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। समस्त रिसड़ा शहर को बिजली चलित लाइट से सजाया गया है। पालिका चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने बताया कि रिसड़ा की पहचान मिनी भारत के तौर पर होती है। जिस तरह से दो दिलों का मिलन होता है ठीक उसी तरह से मेले के जरिये सभी धर्म जात समुदाय का मिलन होता है।

1
133 views