logo

अप्पा ग्राउंड बदला शादी के हाल में

वसई विरार शहर मनपा वालिव प्रभाग समिति G के अंतर्गत आने वाला नवजीवन अप्पा ग्राउंड ( वालवादेवी क्रीडांगन अप्पा मैदान) इन दिनों शादी विवाह का हाल बना हुआ है
जिससे यहां के रहने वाले बच्चों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है मनपा के अधिकारी 1 दिन का 2000रू. लेके मैदान को शादी के लिए दे देते हैं और शादी करने वाले तथा मंडप वाले शादी के बाद सारा कूड़ा और कचरा मैदान पर ही छोड़ कर चले जाते हैं और तो और ग्राउंड के बीच में 2,3 जगह बड़ा बड़ा खड्डा भी खोद देते हैं।।।।
खाने का कचरा न उठाने से 2 दिन बाद उससे इस तरह की बदबू आती है यहां खेलने वाले बच्चे बीमार पड़ जाते हैं कई बार मनपा अधिकारियों को बोला गया कि वसई पूर्व में ये 1 ही मैदान है इसे शादी विवाह या अन्य कार्यक्रम के लिए न दिया जाए लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगता

123
3287 views