आनंदखेड़ी राजोद से पुजा पिपलिया का CHO सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हुआ चयन
धार- धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम आनंद खेड़ी राजोद से पुजा पिपलिया धाकड़ का चयन मध्य प्रदेश सरकार में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर चयन हुआ है ग्रामीण जनता ओर मित्रो ने पूजा को शुभकामनाएं दी।