logo

ब्रह्म शक्ति स्कूल गांव थाना कलां की 11th कक्षा की छात्रा मानसी को किया गया सम्मानित।

आज 5 जनवरी को समाज कल्याण परिषद रोहट का चौबीसवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें 11th कक्षा की छात्रा मानसी सुपुत्री श्री दर्शन को समाज कल्याण परिषद रोहट द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य श्री रामबीर सिंह जी ने बताया कि मानसी शुरुआत से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी रही है और स्कूल में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में आगे रहती है। प्राचार्य जी व सभी अध्यापकों ने मानसी को बहुत आशीर्वाद दिया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी। इस तरह का आयोजन करवाने के लिए समाज कल्याण समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।

125
14664 views