
आठवां धाकड़ समाज निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह बारह गांव क्षेत्र राजोद 14 अप्रैल 2025 को गोंदीखेड़ा में
राजोद।। धाकड़ समाज निःशुल्क सामूहिक विवाह समिति बारह गांव क्षेत्र राजोद की बैठक श्री गणेश धाकड़ धर्मशाला साजोद में रखी गई।। बैठक में उप समिति बनाई गई। बैठक में स्थान गोंदीखेड़ा में तय किया गया।। समिति द्वारा आठवां निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 14 अप्रैल 2025 को सम्पन्न होगा। जिसमें उप समिति भी बनाई गई जिसमें भोजन प्रभारी सकल धाकड़ पंच गोंदीखेड़ा,चाय समिति प्रभारी भारत पोपंडिया संस्था श्री आनंद साजोद,जल सेवा प्रभारी प्रखर धनोलिया रानीखेड़ी,क्रय समिति प्रभारी भगवान मेहता इमलीपुरा,कन्यादान सामग्री एवं वितरण प्रभारी नंदराम वाक्तथरिया, कन्यादान प्रभारी राकेश पोपंडिया,मंच संचालन प्रभारी श्याम मदारिया,लाइट प्रभारी नंदराम पोपंडिया नीपावली,पार्किंग समिति प्रभारी शंकरलाल मदारिया,कलश यात्रा प्रभारी सीताराम ठन्ना एवं टीम, मिडिया प्रभारी डॉ सुनील धाकड़ साजोद,टेंट प्रभारी नंदराम कांकर नीपावली,पत्रिका प्रभारी राजेश पोपंडिया उगनावास,संस्कार समिति प्रभारी डॉ राधेश्याम सगीत्रा एवं रामलाल कावलिया राजोद ,कार्यालय समिति परमानंद बग्गड,पंजीलाल धनोलिया,जगदीश नागर, कचरू लाल कावलिया को जिम्मेदारी सौंपी गई।। अब तक कुल 10 जोड़ों का पंजीयन हो गया है।।जोड़ा पंजीयन प्रभारी सीताराम धनोलिया द्वारा पंजीयन किया जा रहा है।।पत्रिका विज्ञापन की राशि भी तय की गई।।बैठक में अध्यक्ष सोहन मेहता पटोलिया,सचिव रामेश्वर वाक्थरिया गोंदीखेड़ा सहित बड़ी संख्या में धाकड़ समाज 12 गांव क्षेत्र के पटेल एवं समाजजन उपस्थित हुए।।विवाह रस्म गायत्री परिवार द्वारा सम्पन्न होगी।कलश यात्रा के मुख्य यजमान राजाराम सेकवाडीया साजोद रहेंगे।।
जानकारी नव नियुक्त मीडिया प्रभारी डॉ सुनील धाकड़ द्वारा दी गई।।
फोटो कैप्शन
बैठक में उपस्थित समाजजन