logo

चूरू में जांच के लिये 16 नमूने भेजे गये

चूरू। जिले में शुक्रवार को कोविड-19 जांच के लिये 16 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गये है।

जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि कोविड-19 जांच के लिये शुक्रवार को 16 नमूने भिजवाये गये हैए जिसमें चूरू से 16 नमूने  जांच के लिये बीकानेर मेडिकल काॅलेज भिजवायें गये हैं। गुरूवार को भेजे गये 18 नमूनों में 17 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। एक नमूने की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। 

145
14718 views