logo

गंगा की रेती पर श्रद्धालुओं की सेवा कर जीवन सफल करें-सरदार पतविंदर सिंह

प्रयागराज /नैनी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने महाकुंभ पर्व क्षेत्र में युवा- युवतियों से भारतीय संस्कृति-सभ्यता की रक्षा करने का आह्वान कियाlभारतीय संस्कृति सभ्यता व इतिहास से बहुत ही मनोहर ढंग से अवगत कराया गया।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि प्रेम करना कोई बुरी बात नहीं है किंतु प्रेम राष्ट्र से अपनी संस्कृति से अपने धर्म से और अपनी सभ्यता से करना चाहिए ना कि विदेशी सभ्यता को अपनाना प्रेम हैl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने गंगा की रेती पर श्रद्धालुओं की सेवा कर जीवन सफल करें अतिथि की सेवा-सत्कार से बढ़कर कोई और महान काम नहीं है भारतीय संस्कृति की प्रेम का प्रतीक है नव युवकों अपने माता पिता व राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निष्ठा निभाए जिससे राष्ट्र की एकता अखंडता मजबूत होlअतिथि देवो भव अतिथि की सेवा-सत्कार से बढ़कर कोई और महान काम नहीं है।इस अवसर पर हरमन जी सिंह,दलजीत कौर,विवेक,कौशल सहित राष्ट्रभक्त स्वयंसेवक उपस्थित रहेl

112
2318 views