logo

शासकीय भूमि का नामांकन हनुमान जी के नाम हो ग्राम वासियों की मांग

ग्राम पंचायत लुहाड़ में लुहाड़ी खेड़ा हनुमान जी के स्थान पर शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 19 बटा 1 बटा 1 रखवा 5.853 हेक्टर यर भूमि है जो हनुमान जी की सीमा में आती है उसे स्थान पर ग्राम वासियों ने 25/12/24 से 31/12/24 तक प्रेम नारायण कथा वाचन के लिए टेंट लगाया था और साथ दिवस कथा करवाई थी जिसमें ग्राम वासियों ने ₹100000 लगाकर साफ सफाई भी कराई थी लेकिन उस पर अतिक्रमण कर लिया गया है ग्राम वासियों इसलिए श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त भूमि शासकीय भूमि का सीमांकन का हनुमान जी के मंदिर के नाम पर काबिज की जावे समस्त ग्राम वासियों के लिए धार्मिक कार्यक्रम में काम आवेगी यह आवेदन समस्त ग्राम विषयों के सहमति से प्रस्तुत किया गया है इस दौरान सरपंच रामचरण सहित सभी ग्रामवासी मौजूद रहे

3
3773 views