logo

गाड़ी दिलाने के नाम पर सहजनवा के व्यवसायी से पाँच लाख की ठगी, पीड़ित ने कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत किया - पैसे देने के बहाने घर बुलाने पर बंधक बनाने का आरोप

बखिरा। कोपिया (संतकबीरनगर) निवासी एक जालसाज ने गाड़ी दिलाने के नाम पर गीड़ा थाना के देइपार गांव निवासी एक कारोबारी से पांच लाख रुपए हड़प लिए। छह माह बाद गाड़ी नही मिलने पर पीड़ित कोपिया स्थित आरोपी के घर पर आया था। आरोपी ने 6 जनवरी को रकम वापस करने के बहाने कोपिया (बखिरा) घर बुलाकर मोबाइल व गाड़ी का चाभी छीनकर् उसे बंधक बना लिया। बखिरा पुलिस ने पहुँचकर पीड़ित को आरोपी से बंधक बने व्यक्ति को मुक्त कराया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने व रकम वापस दिलाने की मांग किया है।
दुर्गेश सिंह पुत्र भैया सिंह निवासी देईपार थना-गीदा का आरोप है कि कोपिया (बखिरा) निवासी अष्टभुजा गिरी उर्फ़ हिन्दकेसरी भारती को छ माह पूर्व गाड़ी दिलाने के नाम पर उसने पांच लाख रुपये ऑनलाइन भुगतान किया था। छह माह बीत जाने के बाद भी अभी तक उसे आरोपी ने गाड़ी उपलब्ध नही कराया। बार बार रकम वापस मांगने पर आजकल करके बहाना कर रहा हा। रकम वापस देने के लिए आरोपी घर अपने घर बुलाने पर वह छह् जनवरी को कोपिया स्थित् आरोपी के घर पर आया था। कोपिया आने पर उसके वाहन कि चाबी व मोबाइल छीनकर रख लिए व उसे भी बंधक बना लिए। उसके साथ आए एक अन्य व्यक्ति ने बखिरा पुलिस को घटना को जानकारी देते हुए बंधक बनाने की जानकारी दिया। सूचना मिलने पर एक सिपाही ने पीड़ित को आरोपी के चंगुल् से मुक्त कराया।
चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया तहरीर मिली है। मामले की जांचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0
12 views
  
1 shares