
पिंडरा विधानसभा के रतनपुर में प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी किया गया कम्बल वितरण
वाराणसी/फूलपुर
अमरावती ग्रुप के द्वय डायरेक्टर व भाजपा नेता रजनीकांत मिश्रा व रवि प्रकाश पांडेय द्वारा ठंड में
जरुरतमंदो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इस वर्ष भी लगभग 1500 असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया।कम्बल पाकर लोगो के चेहरे पर सुकून व ख़ुशी दिखी।जिसमे मुख्य अतिथि हँसराज विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा,वाराणसी व एम.एल.सी. विधान परिषद थे।क्षेत्र की जनता द्वारा इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की गयी।अमरावती ग्रुप के द्वय चेयरमैन व भाजपा नेता रजनीकांत मिश्रा व रवि प्रकाश पाण्डेय ने कहा की मानव व मानवता की सेवा करना जीवन का सर्वोत्तम कार्य है।इस दौरान नरेंद्र कुमार मिश्रा,नलिनीकांत मिश्रा,शशिकांत मिश्रा,दिलीप मिश्रा"पप्पू", संजय चतुर्वेदी श्रीकांत मिश्रा जी,संजय मिश्रा,आनंद मिश्रा"रोहित", शुभम मिश्रा"अमन",आशीष मिश्रा"ईशान", आशीष चौबे, रुद्रनारायण दुबे,जगदीश मिश्रा, सुधाकर मिश्रा, राम प्रकाश पांडेय"मुन्ना", रमेश मिश्रा( पचोखर ), शिव शंकर सिंह,प्रेम शंकर सिंह "एडवोकेट", डॉ जय प्रकाश दुबे, मनीष पाठक ( पूर्व मंडल अध्यक्ष - पिंडरा ), संजय राजभर ( जिलामंत्री, वाराणसी ), फौजदार शर्मा ( जिलामंत्री, वाराणसी ), गणेश प्रजापति( सदस्य माटी कला बोर्ड ) समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।