बहुजन समाज पार्टी ने दिया अपने प्रत्याशी को धोखा:- समरजीत कोरी
अयोध्या।अखिल भारतीय कोरी/कोली समाज उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष समरजीत कोरी ने कहा कि हर चुनाव में जीत हार में अहम भूमिका निभाने वाली बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती जी ने कुछ माह पूर्व हुए 9 विधानसभा के उप चुनाव के पश्चात एक बयान द्वारा कहा गया कि आने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती जी इस बयान से अपने घोषित प्रत्याशी भाई रामगोपाल कोरी को दिया धोखा, यूपी में हुए 9 विधानसभा सीटों पर बसपा ने अपने चुनाव सिंबल पर चुनाव लड़ा था, उपचुनाव में अयोध्या मंडल के विधानसभा कटेहरी जनपद अंबेडकर नगर उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी को चालीस हजार के ऊपर मिला वोट इसके बाद भी अयोध्या मंडल की विधानसभा मिल्कीपुर जनपद अयोध्या से अपने घोषित प्रत्याशी रामगोपाल कोरी जो विधानसभा चुनाव 2017 में 47000 से अधिक वोट पाकर पार्टी को किया था मजबूत 2017 के चुनाव से वर्ष 2024 तक चुनाव और पार्टी संगठन में एक अपनी गाड़ी कमाई खर्च किया, फिर भी लड़ने को नहीं मिल रहा उप चुनाव मिल्कीपुर के बसपाई मिशनरी वोटरो के सामने खड़ा हो गया संकट पदाधिकारी और वोटर किसको करें वोट, मिल्कीपुर की मिशनरी मतदाता बहन जी से पूछ रहे हैं हम किसे वोट करें भाजपा या सपा यह बताएं बहन जी, मिल्कीपुर विधानसभा में संतरविदास समाज के 12 हज़ार मतदाता खास बसपा वोटर और खास तौर पर अनुसूचित जाति में सर्वाधिक लगभग सत्तर हजार कोरी समाज के मतदाता अपने आप को बसपा से ठगा महसूस कर रहे है। कोरी समाज के चर्चित कलवार संघर्षशील नेता वरिष्ठ पदाधिकारी बसपा वर्ष 2017 के पूर्व प्रत्याशी प्रत्याशी 47 हजार से अधिक वोट पाने वाले श्री रामगोपाल कोरी के चुनाव ना लड़ पाने से नाराज और आक्रोशित है कोरी समाज। समरजीत कोरी ने कहा कि अगर बसपा द्वारा कोरी समाज के भाई रामगोपाल कोरी को चुनाव नहीं लड़ाया गया तो मजबूर होकर इसका विकल्प खोजेगा मिशनरी और कोरी समाज। जिसका विकल्प ढूंढ रहा है कोरी समाज।