logo

टीबी हारेगा देश जीतेगा की भावना से चलाया गया जनजागरुकता अभियान

फतेहपुर यूपी ="टीबी हारेगा देश जीतेगा"के भाव से जन जन को जागरूक करने हेतु कमर कस चुके इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत व जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के मार्गदर्शनानुसार पुनः आज दिनांक 9/1/25 प्रातः10 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व में टीबी जागरूकता,नशामुक्ति अभियान एच एन बहुगुणा इंटर कॉलेज हुसैनगंज में व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज में गोद लिए गए 50 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ कमलेश कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विजयशंकर मिश्र जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद उपस्थित रहे। डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को बताया गया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं,टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है व शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है,टीबी के मुख्य लक्षण 2 हफ्ते से लगातार खांसी,रात में पसीना,मुँह से खून,सीने में दर्द,सांस लेने में तकलीफ, वजन कम होना,भूख न लगना,थकान,गर्दन में गांठे इत्यादि होते हैं जिनके ऐसे लक्षण हैं उन्हें जिला अस्पताल में दिखाकर जांच अवश्य कराए।साथ ही टीबी रोगियों के गोद लेने के लिए बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को निक्षय मित्र बनने हेतु निवेदन किया।अंत में डॉ अनुराग द्वारा सभी को टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ भी दिलाई गई।सभी बच्चे टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगा रहे थे।साथ ही सभी बच्चों को नशामुक्ति हेतु भी जागरूक किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा सर्वप्रथम 5 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई।फिर उपस्थित आजीवन व कार्यकारिणी सदस्य ने सभी क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की।इस अवसर पर प्रधानाचार्या शैल कुमारी, सचिव अजीत सिंह,दानिश बक्शी एसटीएस,ऋतुराज निगम आजीवन सदस्य व फार्मासिस्ट,अवधेश मौर्य एसटीएलस,राकेश कुमार पीपीएम व सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

0
673 views