logo

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने `लूणी समग्र विकास को समर्पित एक वर्ष ’ पुस्तिका का किया विमोचन

जोधपुर,9 जनवरी। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को हस्तशिल्प उत्सव के उद्घाटन समारोह में ‘लूणीः समग्र विकास को समर्पित एक वर्ष' विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका का प्रकाशन संसदीय कार्य मंत्री एवं विधायक लूणी श्री जोगाराम पटेल के कार्यालय द्वारा किया गया। इस पुस्तिका के माध्यम से क्षेत्रवासियों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष में लूणी विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए बहुआयामी विकास कार्यों की जानकारी मिलेगी।
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद, संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्री केके बिश्नोई, राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, विधायक श्री अतुल भंसाली, विधायक श्री देवेन्द्र जोशी, विधायक श्री बाबू सिंह राठौड़, महापौर सुश्री वनिता सेठ, लघु भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम ओझा,श्री देवेन्द्र सालेचा , विश्व सनातन सेना जोधपुर जिलाध्यक्ष श्री झूमर कड़वड़ डोली एवं श्री जगराम विश्नोई सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
---

1
321 views