मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के जोधपुर पहुंचने पर की भावभीनी अगवानी
जोधपुर, 9 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के गुरूवार सांय जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों व आमजन ने भावभीनी अगवानी की। मुख्यमंत्री ने आमजन से मुलाकात की उनकी समस्याएं भी सुन उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। मुख्यमंत्री के साथ संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल भी मौजूद थे।
अगवानी करने वालों में उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्री केके विश्नोई, राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, जोधपुर शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक श्री देवेन्द्र जोशी, शेरगढ़ विधायक श्री बाबू सिंह राठौड़, महापौर नगर निगम दक्षिण सुश्री वनिता सेठ,पूर्व जे डी ए चेयरमैन प्रो महेंद्र सिंह राठौड़, विश्व सनातन सेना जिलाध्यक्ष श्री झूमर कड़वड़ डोली , संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार, जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।