logo

चंदला बायपास निर्माण को लेकर नायब तहसीलदार चंदला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

चंदला: बायपास निर्माण को लेकर चंदला समाज कल्याण समिति के सदस्य और एक सैकड़ा युवाओं ने आज दोपहर नायब तहसीलदार चंदला सुप्रिया बागड़ी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में नगर चंदला के नवयुवक सहित कई लोग शामिल हुए और तहसील कार्यालय पहुँचकर यह ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में बायपास निर्माण की मांग की गई, जिससे चंदला नगर की यातायात समस्या को हल किया जा सके और नगरवासियों को राहत मिल सके।

163
27531 views