logo

*कड़ाके की ठंड को देखते हुए किशोर रोटी बैंक संस्था ने कंबल वितरण किया*

वाराणसी।दिनांक 10 जनवरी दिन शुक्रवार को सुबह कड़ाके की ठंड को देखते हुए नेवादा नट बस्ती और पाल बस्ती में ग़रीब लोगो के बीच किशोर रोटी बैंक ट्रस्ट ने कंबल वितरण किया।किशोर रोटी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष श्लोक सिंह और प्रधान न्यासी निहारिका ने ये संकल्प लिया है कि आगे भी ये कार्य जारी रखा जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनीत सिंह (पूर्व सभासद)नेवादा,अभिनेश सिंह(महानगर कार्य समिति सदस्य )भाजपा वाराणसी,नितिन द्विवेदी,(डायरेक्टर मैस्कॉट सॉफ्टवेब सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड)किशोर रोटी बैंक के अध्यक्ष श्लोक सिंह प्रबंध न्यासी निहारिका सिंह व गांव के अन्य लोग महिलाए बुजुर्ग उपस्थित रहे!

8
8858 views