logo

बरेली में इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन आवंला ने बेजुबानों को कराया भोजन

आंवला (बरेली)। इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन आवंला ने बेजुबान जानवरों को कराया भोजन कराया। बंदरों, बकरियों, कुत्तों,  गायों को कराया भोजन भीगे हुए चने, रोटियां, केले, हरा चारा खिलाया।

एसोसिएशन की ओर से लॉक डाउन में बेजुबान जानवरों के लिए सूखा राशन चने पीएफए शेल्टर सचिव अजय राज शर्मा को दिए गये। इस अवसर पर सामाजिक दूरी बनाकर रखी गई। 

पशु चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव मोहन ने स्वास्थ्य की दृष्टि से जागरूक भी किया और कहा कि, ‘सभी लोग हाथ धोते रहें। स्वच्छता का ध्यान रखें तथा दूरी बनाकर रखें। इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव रामसिंह  ने कहा वे जुबानों को लॉक डॉउन में भोजन की मदद करते रहेंगे।  

इस सेवा कार्य में धीरेन्द्र सिंह, सहायक प्रबंधक इफको, एमपी सिंह प्रधानाचार्य इफको कर्डेट, आंवला का विशेष सहयोग रहा।

182
14901 views