logo

बढ़ता हुआ क्राइम से लुधियाना बेहाल

दिन प्रतिदिन बढ़ते क्राइम से लुधियाना मे आम आदमी जीना मुश्किल हो रहा है कोई भी अपने आप को सुरछित महसूस नहीं कर रहा है नित दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है मोबाइल छीनना पैसे छीनना बाइक छीनना ये सब तो आम बात हो गया है और ये ज्यादा तर परवासी मजदूर के साथ होता है क्योंकि परवासी मजदूर इसका विरोध नहीं करते है विरोध करने पर उनके साथ मार पिट जैसी वारदात होती है और पुलिस प्रसासन दुआरा परवासी मजदूर की पुलिस थाने मे कोई सुनवाई नहीं होता सरकार को चाहिए की परवासी मजदूर की सुरक्षा तय करें और इनको सुरक्षा प्रदान करें और इनकी जबाब देही ले तभी ये शहर क्राइम फ्री होगा

194
1420 views