logo

सूरत शहर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि मनाई

AIMA संवाददाता, सूरत । आज 11 जनवरी को भारत में हरित क्रांति के चिंतक एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस सेवादल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेस कार्यालय में प्रार्थना सभा आयोजित की गई तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनसुखभाई राजपूत, प्रवक्ता कल्पेशभाई बारोट, कोषाध्यक्ष बलवंत जैन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीशभाई सूर्यवंशी, जयेशभाई भट्ट, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्रीजी के देश हित के अनेक निर्णयों तथा कार्यों को याद किया गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष घनसुखभाई राजपूत और नेता हरीशभाई सूर्यवंशी ने सेवादल के जवानों को

जनहित में किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। बयान में कहा गया है कि शास्त्री जी सादगी की प्रतिमूर्ति थे और जब देश में खाद्यान्न की कमी हुई तो उन्होंने स्वयं देशहित में कुछ समय के लिए उपवास करने का संकल्प लिया था। देश की समस्त जनता ने भी दिन में एक समय का भोजन त्याग कर उपवास किया था। आज

देश के किसानों का अपने फायदे के लिए शोषण किया जा रहा है। आज किसान अपने हितों के लिए प्रदर्शन कर रहे है मगर सरकार किसान हित में कोई निर्णय नहीं ले रही है। इस मौके पर अरविंदभाई भंडारी, पूर्व कार्यालय मंत्री धर्मेश मिस्त्री, सेवादल सैनिक बेबीसिगं राजपूत, राजकुमार राजपूत, बलबीर पवार, घनसुख पटेल,

रंजीत नाहक, रंजीत शाहू, हिमंतभाई पाडव आदि सेवादल के सैनिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जवानों ने उपस्थित होकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा पुष्पांजलि अर्पित की और आदरपूर्वक नमन किया। कार्यक्रम का संचालन सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटिल ने किया।

8
6320 views
1 comment  
  • Mukesh Mangilal Mali

    Rajkumar sir ji apna number bejna 8000070559