
ग्वालियर नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा आत्महत्या करने के लिए किया जा रहा है मजबूर
https://fb.watch/x3hNnrcsI1/ ग्वालियर नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सुनाई नहीं किये जाने पर व्यक्ति द्वारा की जा सकती है आत्महत्या जिम्मेदार होंगे नगर निगम अधिकारी एवं कर्मचारी
व्यक्ति नगम कार्यालय के चक्कर लगा लगा कर हो चुका है हताश नहीं की जा रही सुनवाई नगर निगम कर संग्रहक और उच्च कर संग्रहक महेश कुशवाह द्वारा पैसे रिश्वत लेकर करवाया गया नामांतरण ,,व्यक्ति को जानकारी होने पर नामांतरण की जांच कर निरस्त करने का दिया गया आवेदन लेकिन नगर निगम के उपेन्द्र कुमार यादव द्वारा चालू किया गया तारीख पर तारीख का सिलसिला लेकिन नहीं की गई कोई कार्यवाही जिसके चलते जन सुनवाई मे भी दिया गया आवेदन लेकिन कोई नहीं की गई सुनवाई ,,कई बार सी एम हेल्प लाइन पर भी की गई शिकायत लेकिन निगम की हिम्मत तो देखिए कोई निराकरण नहीं ,जिसके चलते आत्महत्या करने के लिए मजबूर है व्यक्ति . देखिए वीडियो और शेयर कीजिए अधिक से अधिक जिस से मालूम हो सके निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी .
https://www.facebook.com/share/v/1EeGNSYDTN/