
Jobat mein aayojan kiya Gaya nikaah sammelan.....
Rajeev rajput
Alirajpur,M.p,12(01/2028,11:00 am .
आज जोबट में कृषि उपज मंडी प्रांगण जोबट जिला अलीराजपुर में निकाह सम्मेलन का आयोजित किया गया इसके संयोजक अंजुमन ने का सम्मेलन समिति जोबट थी इसमें तकरीबन 22 जोड़ों का निकाह कराया गया और इस कार्यक्रम के दौरान आज के मुख्य अतिथि माननीय कलेक्टर साहब जोबट विधायक सेना पटेल एसडीएम महोदय और और चिकित्सा विभाग से सिविल अस्पताल जोबट की टीम मौजूद थी इसमें सेहत विभाग की तरफ से डॉ दयाराम धावेल मुखिया खंड चिकित्सा अधिकारी जोबट ,डॉक्टर विष पाल सिंह सोलंकी ,चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मयंक राव चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरशद मकरानी जनरल फिजिशियन डॉक्टर मुजाहिद और मिस यासमीन मकरानी एवं को स्टाफ सिविल मौजूद थे जिनकी काफी टाइम से तैयारी चल रही थी इस आयोजन का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ और इस आयोजन के दौरान तकरीबन 22 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ और इसमें सिविल अस्पताल की टीम ने अपना बखूबी हिस्सा निभाया अपनी पूरी हिस्सेदारी दी और हर बार की तरह इस बार भी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी अच्छे से निभाई और अपने कर्मों को सदुपयोग किया सभी का सेहत का ध्यान रखते हुए निम्नलिखित डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाती है ताकि ऐसा कोई हादसा ना हो सके और सिविल अस्पताल जोबट की टीम ने अपना यह काम बखूबी निभाया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया....