logo

हिंदू हृदय सम्राट बाल ठाकरे की जन्म जयन्ती महाकुंभ में

शिवसेना U.B.T की बैठक महानगर कार्यालय कालीदह महेन्दनगर में आहूती की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव मांगेराम शर्मा ने की बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला प्रमुख अशोक पुन्डीर ने कहा कि शिवसेना संसथापक हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे की जन्म जयन्ती महाकुंभ प्रयागराज में मनाई जायेगी एवं हिन्दुत्व व राष्ट्र के मुद्दे पर पूज्यनीय सन्तों की अगुवाई में चिंतन शिविर (धर्म संसद) का भी आयोजन होगा यह कार्यक्रम 23.01.2025 व 24.01.2025 तक होगा। शिवसेना महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में शिवसेना अकेले चुनाव लड़ेगी महाकुंभ में शिवसेना के राष्ट्रीय नेता व कई राज्यो के प्रदेश प्रमुख मौजूद रहेंगे। शिवसैनिक 22.01.2025 की शाम को प्रयागराज के लिये प्रस्थान करेंगें।

शिवसेना जिला प्रमुख अशोक पुण्डीर, बैठक में महानगर प्रमुख महेश चन्द्र शर्मा, कामगार सेना के जिला अध्यक्ष टिंकू महौर, संतसेना के रामवीर बाबा, महानगर महासचिव विनोद वशिष्ठ,
भवानी सेना की जिला अध्यक्ष सुनीता शर्मा प्रताप सिंह माहौर, तेजप्रकाश, प्रमोद
अग्रवाल, कुलदीप, राजुल सक्सेना ।

48
14919 views